16.01.2023 Student Daily Life

                    

       

जैसा कि मैंने अपने पहले ब्लॉग में Last line में कहा था कि B.Ed की डिग्री हासिल करने के बाद मेरे पास टीचिंग fild में कैरियर बनाने की योग्यता आ चुकी थी।🤩



बस अब क्या था औरों की तरह मैं भी उसी भीड़ में शामिल हो गई जिसमे राजस्थान के 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हैं।

एक तो मैं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हूं जहां आपके पास सेल्फ स्टडी के सिवाय और कोई ऑप्शन नहीं है, सेल्फ स्टडी करते करते Reet clear हो गया तो सरकारी नौकरी की कुछ उम्मीद जगी।

जैसे ही राजस्थान सरकार ने वेकेंसी निकली पूरी दुनिया के साथ ही हमारे देश में भी covid 19 दस्तक दे दी।

और फिर एक दिन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा कर दी की पूरे देश में lockdown लगा दिया गया है।

फिर क्या था मेरे जैसे लाखों बेरोजगारों के सपनो पर पानी फिर गया 😥

 गरीब, बेरोजगार सबको अपनी जान बचाने अपने घर  पर जाना पड़ा ।

मैं तो उस समय अपने गांव में ही थी , कुछ भी समझ नहीं आ रहा था क्या करे क्या ना करें।



दिन प्रतिदिन अवसाद ग्रस्त होने लगे धीरे धीरे कोरोना कम होने लगा तो फिर से पढ़ाई में मन लगाना शुरू किया।

जैसे ही Teacher exam की नई डेट घोषित की अपनी वही सेल्फ स्टडी शुरू की।

जी जान से मेहनत करके पेपर दिया लेकिन हमारे सपनों पर फिर से पानी फेर दिया

पेपर आउट हो गया 😥

उस समय मन तो करता सब कुछ छोड़ के हिमालय की शरण में चली जाऊं। लेकिन लड़की हूं ऐसा नहीं कर सकती , सरकारी जॉब का दबाव सिर पर बढ़ता जा रहा था

लेकिन करें भी तो क्या करे हर एग्जाम का पेपर आउट हो जाता हैं मेहनती स्टूडेंट पिछड़ जाते हैं, और बेईमान, नकलची रेस में आगे निकलते जा रहे हैं।

ये जो गुजर रहा है ये जो सितम ढा रहे हैं हम पर उसके कारण अब 0 कॉन्फिडेंस हो गया है।


अभी हाल ही में हमारे यहां TGT recruitment exam हुई थी उसका भी पेपर आउट हो गया लोग बसों में पेपर सॉल्व करवा रहे हैं 4 दिन पहले ही पेपर खरीदने वालों के पास आ रहा है नेताओं और उनके गुर्गों की मिलीभगत हम जैसे लाखों स्टूडेंट्स के हक की मार रहे हैं।

सारा सिस्टम ही भ्रष्ट हैं सरकार में बैठे मंत्री, विधायक सबको अपने परिवार और रिश्तेदारों की फिक्र है।उन्हे पेपर आउट करवा कर सरकारी नौकरी में सेट करवा रहे हैं।

युवाओं के सपनों पर पानी फेरने में बड़ी कोचिंग संस्थान के हाथ हैं। हर तरफ से लूट खसोट मचा रखी है।


क्या ही करें ।

 इस दुख से कैसे निजात मिलेगी

मेरे God!




धन्यवाद 🙏

टिप्पणियाँ

  1. कैसा लगा आपको मेरा ब्लॉग प्लीज कमेंट बॉक्स में बताएं।
    आपके पास कोई ब्लॉग से संबंधित कोई सजेशन हो तो कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Where is Joshimath

My Daily routine (Student Life)

My Quora space