My Daily routine (Student Life)
Hello Friends ! कैसे हैं आप सब ? आज मैं इस ब्लॉग में रोजाना की दिनचर्या के बारे में शेयर करूंगी । एक स्टूडेंट होने के कारण वैसे तो मेरे पास पढ़ने के अलावा और काम भी क्या हो सकता हैं। लेकिन फिर भी पेट भरने के लिए खाना तो बनाना ही पड़ेगा ना। मैं रोजाना सुबह 10 am के बाद ही जागती हूं क्योंकि मुझे लेट नाइट तक पढ़ने की आदत है। और ये कभी कभी 4am तक भी हो जाता हैं। हर विद्यार्थी की अपनी अलग रणनीति होती हैं वैसे ही मुझे एक दम शांत माहौल में पढ़ना अच्छा लगता हैं जो की नाइट से बेहतर नही मिल सकता। कैसे हो ? 1 pm तक बन पाया था क्योंकि खाना भी तो खुद को ही बनाना पड़ता हैं, खाना खाने के बाद mobile में यूट्यूब, Quora, Blog आदि देखने में काफी समय निकल गया। थोड़ी स्टडी शुरू की साइंस पढ़ी भई एग्जाम भी तो है ना 15 दिन बाद। धीरे धीरे शाम ढल रही हैं और आज पास के मंदिरों से घंटियों के आवाजें आनी शुरू हो चुकी हैं। फिर से भूख लगी तो कल हमारे घर पर चूरमा दाल बाटी राजस्थान का फेव...